ISCPress

गोवा-पंजाब के बाद अब तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगे केजरीवाल

गोवा-पंजाब के बाद अब तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा और पंजाब में चुनाव प्रचार के बाद अब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए पहुंचेंगे।

गोवा और पंजाब में अपनी पार्टी का प्रचार करने के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के बीच प्रचार करते हुए केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमला बोला था।

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से वादा करते हुए कहा है कि पंजाब में इंडस्ट्री को वापस लाएंगे तथा नई इंडस्ट्रीज खोली जाएंगी। पंजाब में नए स्कूल और कॉलेज बनाने का आश्वासन देते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में यह करके दिखाया है। अब पंजाब में भी नए स्कूल और नए अस्पताल बनाए जाएंगे। पंजाब में कांग्रेस ने 26 साल और बादल जी ने 19 साल राज किया है और उन्होंने सिर्फ राज्य को बर्बाद किया है।

कांग्रेस के खिलाफ हमलावर होते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। राज्य के नौजवान अपना घर और जमीन बेचकर 20 – 25 लाख रुपए इकट्ठा करके विदेश जाने पर मजबूर हो रहे हैं। हम यह नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे।

याद रहे कि पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख 14 फरवरी से बढ़कर 20 फरवरी कर दी गई है। चुनाव आयोग ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भाजपा और अन्य विपक्षी दलों की मांग को मानते हुए अब मतदान की तिथि 20 फरवरी कर दी है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा तथा वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। 16 फरवरी को संत रविदास की जयंती को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version