सपा पर आदित्यनाथ का हमला, दंगों और राम भक्तों के खून से लाल है सपा की टोपी
जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं नेताओं की अनर्गल बयानबाजी भी तेज होती जा रही है।
सपा पर तीखी बयानबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की टोपी राम भक्तों के खून और दंगों के कारण लाल है।
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी समेत राष्ट्रीय लोकदल पर जमकर निशाना साधते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यह सभी पार्टियां गायब थी। आदित्यनाथ ने कहा कि मैं तो यही कहूंगा संकट के समय जो आपका साथी नहीं है वह अवसरवादी है। हमें इन लोगों को सबक सिखाना है।
सपा पर तीखे प्रहार करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि सपा की टोपी मुजफ्फरनगर के दंगों और राम भक्तों के खून से रंगी हुई है। उनके लिए सिर्फ अपने परिवार का विकास ही प्राथमिकता रहती है। आदित्यनाथ ने गोकुल सिंह जाट का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे लेकिन समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस ने उन्हें सम्मान नहीं दिया। भाजपा सरकार ने उनके नाम पर एक सड़क और एक चौक का नामकरण किया है।
उन्होंने कहा सपा सरकार औरंगजेब का म्यूजियम बनाने जा रही थी लेकिन हमने उसे ऐसा नहीं करने दिया। आज आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का संग्रहालय बनाया जा रहा है जबकि पिछली सरकार हर योजना को अपने परिवार के लिए ले जाती थी। उन्होंने आगरा को हर चीज से वंचित कर रखा था।
आदित्यनाथ ने बसपा और सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जब जब सपा और बसपा सत्ता में आयी तो उन्होंने यूपी को बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा। अब सपा, बसपा के साथ कांग्रेस भी अपराधिक छवि के प्रत्याशियों को टिकट देने की होड़ में लगी हुई है ।
अपनी सरकार का गुणगान करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है। यहां हर नौजवान, किसान, गरीब और महिलाओं को सम्मान मिल रहा है। सपा सरकार ने दिव्यांग और विधवा पेंशन के साथ-साथ वृद्धावस्था पेंशन भी बंद कर दी थी लेकिन हम इन सब को प्रतिवर्ष ₹12000 दे रहे हैं। साथ ही लड़कियों के जन्म से स्नातक होने तक की पढ़ाई फ्री में हो रही है।
आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और शिवपाल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों में जब जब नौकरी निकलती थी तब चाचा भतीजे नौकरी के नाम पर जमकर वसूली करते थे। तबादलों के नाम पर भी पैसे वसूले जाते थे और माफियाओं को छूट मिली हुई थी,लेकिन हमारी सरकार में दंगाइयों और माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। सब जानते हैं कि गुंडागर्दी की तो चौराहे पर पोस्टर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि हमने सवा करोड़ लोगों को रोजगार दिया है वहीं 5 लाख युवाओं को नौकरी दी है।