ISCPress

शेयरों में गिरावट के बावजूद अडानी समूह का दावा, हमारी बैलेंस शीट मजबूत

शेयरों में गिरावट के बावजूद अडानी समूह का दावा, हमारी बैलेंस शीट मजबूत

शुक्रवार को मूडीज़ इन्वेस्टमेंट सर्विस ने अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी और अन्य तीन कंपनियों की रेटिंग घटा दी। एजेंसी के मुताबिक ऐसा समूह की शेयर बाजार मूल्य को देखते हुए किया गया है। इसके लावा मॉर्गन स्टेनले कैपिटल ने हाल में कहा था कि वह अडानी समूह के शेयरों की खरीद-बिक्री पर नजर रखे हुए हैं। इन सब के बावजूद अडानी समूह की कंपनियों का कुछ अलग ही दावा है, उनका कहना है कि हमारी हमारी बैलेंस शीट मजबूत काफ़ी मज़बूत है।

बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। इस रिपोर्ट में शेयरों के दामों में कलाबाजी और खातों की हेरफेर के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद से अडानी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण में करीब 12 लाख करोड़ की कमी आ चुकी है। इसी दौरान ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी समूह ने अपने राजस्व लक्ष्यों को आधा कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक समूह ने अपने राजस्व में आने वाले वित्त वर्ष में 40 फीसदी से घटाकर 15-20 फीसदी करने का फैसला किया है। बाजार के रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी अडानी समूह को लेकर की जा रही जांच पर ताजा अपडेट के सात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने की तैयारी कर रही है। इस अपडेट में बताया जाएगा कि आखिर समूह ने अपना एफपीओ क्यों वापस लिया। इस बीच अडानी समूह ने एक बयान जारी किया है। सोमवार शाम को जारी बयान में समूह ने दावा किया कि उसके पोर्टफोलियो की फर्मो की बैलेंस शीट मजबूत है।

यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है कि कंपनी ने अपने सेल्स ग्रोथ प्रोजेक्शन को आधा कर दिया है और नए पूंजी खर्च को फिलहाल रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन खबरों के बाद अडानी ग्रुप ने कहा कि, “हमारी कारोबारी योजनाओं के लिए पैसे की कमी नहीं है, और हम कौशल विकास (स्किल), कॉर्पोरेट गवर्नेंस, सुरक्षित संपत्तियों और मजबूत बैलेंस शीट वाले समूह हैं।”

Exit mobile version