ISCPress

CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन

CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का निधन

पॉपुलर टीवी शो सीआईडी (CID) में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध एक्टर दिनेश फडनीस का मंगलवार को 57 साल की उम्र में निधन हो गया। शो में दया की भूमिका निभाने वाले सीआईडी को-एक्टर दयानंद शेट्टी ने मीडिया में उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की। “दिनेश ने रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली।”मुंबई के तुंगा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

मल्टिपल ऑर्गन फेल्यिर के कारण 57 साल के दिनेश फडनीस को बचाया न जा सका। उनके निधन से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री गमगीन है।वहीं दिनेश फडनीस अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। एक्टर के परिवार का इस समय रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी पत्नी जिन्होंने हाल ही में 20 नवंबर को दिनेश फडनीस संग शादी की सालगिरह मनाई थी, एक पल में ही उनकी दुनिया उड़ गई।

बता दें कि दिनेश फडनीस को CID शो में फ्रेड्रिक्स के नाम से जाना जाता है। ये शो टीवी का सबसे लोकप्रिय शो में से एक था,जिसमें फ्रेड्रिक्स बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के पसंदीदा कलाकार थे। सिर्फ ‘सीआईडी’ ही नहीं, दिनेश ने एक और हिट सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में भी कैमियो किया था। वह कुछ फिल्मों में भी कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं।लेकिन वो ज्यादा समय तक ‘सीआईडी’ शो में नजर आए।

उन्होंने इस शो में 1998 से लेकर 2018 तक काम किया और क्राइम जैसे शो में भी अपनी काॅमेडी से लोगों के दिलों में कभी न भूलने वाली पहचान बनाई। ऐसे में दिनेश फडनीस के जाने से हर कोई गमगीन है।

सीआईडी के सभी कलाकार, जो एक-दूसरे के बेहद करीब माने जाते हैं। फडनीस के आवास पर हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दौलत नगर श्मशान घाट पर किया जाएगा। फ्रेडरिक्स ने सीआईडी की बात की जाए तो उन्होंने फ्रेडरिक्स का किरदार निभाया है। जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया।

Exit mobile version