Site icon ISCPress

गौ माता के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन ने युवक को पीटा, मुंह काला कर घुमाया

गौ माता के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन ने युवक को पीटा, मुंह काला कर घुमाया

मध्य प्रदेश: राजगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यंहा एक युवक पर गौ माता के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन और शहर के युवाओं ने जमकर हंगामा किया। सजा के तौर पर आरोपी का मुंह काला कर उसे जूते-चप्पलों की माला पहना कर उसकी पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं उसके बाद शहर भर में आरोपी का जुलूस भी निकाला गया।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गागोरनी गांव का है। जहां रामलाल वर्मा नामक एक युवक पर सोमवार की दरमियानी रात में गांव में ही गाय के साथ कुकर्म करने जैसे कृत्य करने का आरोप लगाया गया है, जिसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीण वा बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को लगी। उन्होंने आरोपी युवक के मुंह पर कालिख पोती और उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर सर पर जूते रखते हुए गांव में घुमाया और पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

इधर मामले की सुचना पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले आई। जहां जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर किया। राजगढ़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जानकारी लगी है की गांव में एक व्यक्ति के द्वार गाय के साथ अप्राकृतिक कार्य हुआ है। इस मामले में शिकायत मिली। जिस पर आरोपी को थाने लाया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वही ग्रामीणों ने इसको लेकर एक ज्ञापन भी दिया है कि इस प्रकार की दोबरा घटना न हो इसके लिए गोशाला बनाई जाए और कैमरे लगाया जाए।

पुलिस को इसकी जैसे ही सूचना लगी तो पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने लेकर आई और आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 296, 298 बीएनएस की धाराओं वा पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को जूते की माला पहनाकर घुमाने के मामले में भी आरोपियों के विरुद्ध प्रथक से प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।

Exit mobile version