ISCPress

हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक, उत्तराखंड पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक, उत्तराखंड पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार

हल्द्वानी हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अब्दुल मलिक पर भीड़ को भड़काने और गलत तरीके से जमीन पर कब्जाने का आरोप है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में कुछ हफ्ते पहले भीषण हिंसा देखने को मिली थी। नगर निगम की टीम बनभूलपुरा में अवैध मस्जिद और मदरसा गिराने गई थी और इसके चलते आक्रामक भीड़ ने नगर निगम टीम और पुलिसकर्मियों पर जोरदार हमला हुआ था।

इस हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को आज उत्तरखंड पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के वकील अजय बहुगुणा और शलभ पांडे ने दावा किया है कि 8 फरवरी से फरार अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने ही गिरफ्तार किया है।

इस मामले में नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने ईटीवी भारत से बात की। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अब्दुल मलिक को किसी ने दिल्ली में पनाह दे रखी थी। वह कौन लोग थे, कौन नहीं थे अभी इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया फिलहाल शाम तक उसे हल्द्वानी लाया जा रहा है। जिस टीम ने इसे पड़ा है उसमें चार लोग मौजूद थे। हमारी 8 टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में अब्दुल मलिक की तलाश कर रही थी। हल्द्वानी हिंसा मामले में अभी अब्दुल मलिक का बेटा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

अब्दुल मलिक के अधिवक्ता अजय कुमार बहुगुणा और शैलभ पांडे ने बताया हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है, जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।

अब्दुल मलिक के वकीलों ने बताया उत्तराखंड पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अधिवक्ताओं के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस अब्दुल मलिक को हल्द्वानी लेकर आ रही है।

Exit mobile version