Site icon ISCPress

हेट स्पीच के दोषी, अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता ख़त्म

हेट स्पीच के दोषी, अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता ख़त्म

माफिया मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में 2 साल की बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है अब उनके पास विधायकी भी नहीं रही। इस बात की जानकारी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने रिक्त सीट घोषित करते हुए चुनाव आयोग को दे दी। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद विशेष रूप से कार्यालय खोला गया और पत्र आयोग को भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग नियमानुसार मऊ सीट पर उपचुनाव कराएगा।

मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक और पूर्व बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने नफरत भरे भाषण के मामले में दोषी करार देते हुए शनिवार को दो साल की सजा सुनायी थी। कल सजा के ऐलान के बाद अब्बास अंसारी के सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. था, जिसमें उन्होंने लिखा था-
अजाएम जिनके ऊंचे और ऊंचे बख़्त होते हैं
ज़माने में उन्ही के इम्तिहां भी सख़्त होते हैं

अभियोजन पक्ष के अनुसार, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे अब्बास अंसारी ने 3 मार्च 2022 को पहाड़पुर मैदान में एक जनसभा के दौरान मऊ प्रशासन को चुनाव के बाद सबक सिखाने की धमकी दी थी।

बचाव पक्ष के वकील दारोगा सिंह के मुताबिक, इस मामले में अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 189 (लोक सेवक को क्षति पहुंचाने की धमकी), 153 ए (धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव को बिगाड़ना), 171 एफ (चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

सजा सुनाए जाने के बाद अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता समाप्त होना तय हो गया था। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अदालत द्वारा दो साल या उससे अधिक की सजा सुनाए जाने पर विधायी सदन की सदस्यता समाप्त किये जाने का प्रावधान है।

अब्बास अंसारी वर्ष 2022 में मऊ सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन के तहत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी वर्तमान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन सरकार की सहयोगी है और पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश में कैबिनेट मंत्री हैं।

Exit mobile version