मध्य प्रदेश, राजस्थान चुनाव के लिए आप तैयार
आम आदमी पार्टी अपने नेताओं की गिरफ़्तारी और ईडी की छापेमारी से जूझ रही है। अरविंद केजरीवाल के दो क़रीबी नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं। सत्येंद्र जैन फ़िलहाल जेल से बाहर हैं। उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए न्यायालय ने ज़मानत दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली सरकार को जो पावर मिली थी उसे केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर फिर से ख़त्म कर दिया है।
इसके बाद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है, और केंद्र सरकार की लगातार आलोचन कर रहे हैं। इसके लिए वह विपक्षी नेताओं से भी मिल रहे हैं। उन्होंने राहुल गाँधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिलने का समय माँगा था। जिस समय सिसोदिया जेल जा रहे थे उसके दूसरे दिन केजरीवाल मध्य प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के लिए रैली कर रहे थे।
यह भी सत्य है कि आम आदमी पार्टी से अगर किसी पार्टी को नुक़सान हुआ है तो वह कांग्रेस को ही हुआ है। क्योंकि जो आम आदमी पार्टी के वोटर हैं वो पहले कांग्रेस के वोटर थे। जबकि भाजपा का अपना वोट बैंक है जो निश्तित तौर पर केवल भाजपा को वोट देता है। इसीलिए भाजपा दूसरी पार्टियों से अधिक मज़बूत नज़र आती है।
और यह भी तय है की आम आदमी पार्टी को जितने अधिक वोट मिलेंगे कांग्रेस उतनी ही कमज़ोर होगी,और भाजपा उतनी ही मज़बूत। तीन दिन पहले 15 जून को आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि विपक्षी दल एक जुट नहीं हुए तो 2024 के बाद देश में चुनाव ही नहीं होंगे।
इस दौरान उन्होंने एक शर्त यह रख दी कि यदि कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेगी तब आम आदमी पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश को छोड़ने के लिए तैयार है। यही शर्त ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने भी रखी थी। यह एक ऐसी शर्त है जिसे मानना कांग्रेस के लिए असंभव होगा, क्योंकि अगर कांग्रेस इन शर्तों को मान ले तो फिर उसको गठबंधन करने का कोई फायदा नहीं होगा।
जबकि आप ने पहले ही एलान कर दिया था कि राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए पूरी तैयारी भी की जा चुकी है। प्रत्याशियों के चयन की प्रकिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। आने वाले दिनों में भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है, जिससे समय रहते उनकी ओर से तैयारी की जा सकें।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी आपकी ओर से तेजी से तैयारी की जा रही है। 14 मार्च को भोपाल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की ओर से बड़ी रैली की गई थी, जिसमें आप की ओर से सबसे ज्यादा हमला कांग्रेस पर ही किया गया था।
आप के प्रवक्ता अतुल शर्मा ने बताया कि पार्टी की अगली सभा एक जुलाई को ग्वालियर मे होने जा रही है। शर्मा के अनुसार मध्यप्रदेश मे आम पार्टी के सदस्य के तौर पर पांच लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा चुका है।
चुनाव विश्लेषक यशवंत देशमुख का कहना है कि आप ने जो शर्त रखी है, उसके पीछे तर्क है। यदि विपक्षी एकता की बात की जाए तो समझौता तो करना ही पड़ेगा, ऐसा न करने की स्थिति में सबसे अधिक नुकसान भी कांग्रेस को होगा। क्योंकि आप ने दिल्ली, पंजाब और गुजरात में कांग्रेस को डेंट लगा दिया है।
आने वाले समय में राजस्थान और मध्य प्रदेश में क्या होगा। यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि आप की गाड़ी जिस तेजी से इन दोनों राज्यों में बढ़ी रही है, वहां से शायद ही अब आप वापस लाए। लेकिन इससे सबसे अधिक कांग्रेस को ही सतर्क होने की जरूरत है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेखक के निजी विचार हैं। आलेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए IscPress उत्तरदायी नहीं है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा