ISCPress

तीन दिन बाद दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है: पीएम मोदी

तीन दिन बाद दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है: पीएम मोदी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अंतिम चरण में हैं। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। दिल्ली के आरके पुरम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है। तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है। इस बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने जा रही है। इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार बीजेपी सरकार।

पीएम मोदी ने कहा कि आरके पुरम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का बेहतरीन उदाहरण है। देश के विभिन्न राज्यों के लोग यहां एक साथ रहते हैं और उनमें से कई सरकारी सेवाओं में हैं और पीएम मोदी को ताकत दे रहे हैं जो काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आप-दा के लीडर्स, उसे छोड़कर जा रहे हैं, ये जान चुके हैं कि ग्राउंड पर जनता AAP-दा से कितना नाराज है।

इस दौरान पीएम मोदी ने एक फरवरी को पेश किए गए बजट का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है, ये बजट भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है। पहले बजट का नाम सुनते ही पांच दिन पहले मध्यम वर्ग के लोगों की नींद उड़ जाती थी। हमारी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया। इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपये बचेंगे। इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं मिला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली की AAP-दा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी, दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें। गरीब हो या मिडिल क्लास… हर परिवार का जीवन खुशहाल हो, ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली को मिलेगी। ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है। जो लड़ाई-झगड़े की बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे। जो बहाने बनाने की बजाय दिल्ली को बनाने-सजाने में ऊर्जा लगाए।

Exit mobile version