‘डरा हुआ विपक्ष देश में तानाशाहों को जन्म देता है: राकेश टिकैत
लखनऊ में 9 अक्तूबर को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की महारैली में अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला, जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंच से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की खुलकर तारीफ की। इस बयान के बाद न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई बल्कि विरोधी दलों ने मायावती को निशाने पर ले लिया। वहीं, अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
श्रावस्ती में पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष डरा हुआ है और इसी वजह से देश में तानाशाहों का जन्म हो रहा है। उन्होंने कहा, “जब विपक्ष डर जाता है तो तानाशाह और बड़े उद्योगपति देश पर कब्जा कर लेते हैं। आज यही हालात बन चुके हैं।” टिकैत ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने विपक्षी पार्टियों को इतना दबा दिया है कि वे एकजुट होकर सरकार का मुकाबला करने के बजाय आपस में ही लड़ रही हैं।
किसान नेता ने यह भी कहा कि अगर विपक्ष एकजुट नहीं हुआ तो देश में लोकतंत्र की जड़ें कमजोर होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डर और लालच की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाएं। टिकैत श्रावस्ती के रत्नापुर में आयोजित “किसान हुंकार महापंचायत” में शामिल होने पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उनसे बसपा रैली पर सवाल पूछा।
गौरतलब है कि लखनऊ की रैली में मायावती ने कहा था कि वह योगी सरकार की आभारी हैं, क्योंकि इस सरकार ने कांशीराम स्मारक स्थल से जुड़े टिकटों का पैसा समाजवादी पार्टी की तरह रोका नहीं बल्कि स्मारक की मरम्मत में खर्च किया। उनके इस बयान से विपक्षी खेमे में यह चर्चा तेज हो गई कि बसपा कहीं बीजेपी के प्रति नरम रुख तो नहीं अपना रही। इस बयान के बाद यूपी की सियासत में नई बहस छिड़ गई है।

