ISCPress

हमारी सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है: केजरीवाल

हमारी सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। शनिवार की सुबह उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा उनकी सरकार को गिराना चाहती है। इसके लिए उसने आप के विधायकों से सपंर्क किया और उन्हें 25-25 करोड़ करोड़ रुपये का ऑफर दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने उनके विधायकों को बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वाने का भी ऑफर दिया।आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भले भाजपा का दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 विधायकों को ही संपर्क किया है। केजरीवाल ने कहा है कि हमारे सभी विधायकों ने बीजेपी के ऑफर को ठुकरा दिया है।

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। केजरीवाल के मुताबिक पिछले नौ सालों में आप की सरकार गिराने के लिए कई षड्यंत्र किए गए लेकिन हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ खड़े रहें।

ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।

केजरीवाल की सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी केजरीवाल के आरोपों के साथ सहमति जताई है और कहा है कि ऑपरेशन कमल के तहत आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने की कोशिश बीजेपी ने की और आप के सात विधायकों को 25-25 करोड़ का ऑफर दिया गया। आम आदम पार्टी ने कहा है कि भाजपा ने इसी SOP से गोवा, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकार गिराया।

आप ने यहां तक कहा है कि जहाँ इनकी सरकार नहीं बनती है, वहां लगातार यह सरकार गिराने की कोशिश करते हैं।

Exit mobile version