ISCPress

नागपुर रेलवे स्‍टेशन के पास से विस्‍फोटक सामग्री से भरा बैग बरामद

नागपुर रेलवे स्‍टेशन के पास से विस्‍फोटक सामग्री से भरा बैग बरामद

अधिकारी ने बताया है कि बीडीडीएस का एक दस्ता मौके पर पहुंच कर छानबीन के बैग को अपने कब्जे में ले लिया है । अधिकारी ने कहा कि बैग रखने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांचपड़ताल कर रही है।

महाराष्ट्र में नागपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर जिलेटिन की 54 छड़ों और एक डेटोनेटर से भरा एक बैग मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिसकर्मी ने शाम करीब साढ़े सात बजे मुख्य गेट के बाहर यातायात पुलिस बूथ के पास लावारिस बैग पड़ा देखा। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी ने बैग की जांच की तो उसमें जिलेटिन की छड़ का एक पैकेट मिला। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि इस बैग को यहां पर किसने रखा।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद श्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी।  अधिकारी ने बताया कि बीडीडीएस का दस्ता रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचा और बैग को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारी ने कहा कि बैग रखने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

बता दें नागपुर पुलिस आयुक्‍त अमितेश कुमार ने बताया कि बैग में बहुत कम विस्‍फोटक सामग्री पटाखे जैसी मिली है लेकिन इस क बावजूद पुलिस इस बैग को रेलवे स्टेशन के बाहर रखने वाले व्यक्ति की तलाश में जूट गई है और इस के लिये रेलवे स्टेशन पर और आस पास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है ।

 

Exit mobile version