ओमीक्रॉन, महाराष्ट्र में मिले 9 पॉज़िटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लिए

ओमीक्रॉन, महाराष्ट्र में मिले 9 पॉज़िटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लिए कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने देश में दस्तक दे दी है।

ओमीक्रॉन के दो मामले में कर्नाटक में सामने आ चुके हैं। अब पीड़ित महाराष्ट्र में ऐसे ही 9 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महाराष्ट्र में 9 लोग कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट से पीड़ित पाए गए हैं जिनसे जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल ले लिए गए हैं।

दक्षिणा अफ्रीका से मुंबई पहुंचे इन सभी लोगों के सीक्वेंसिंग सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं ताकि यह स्पष्ट हो जाए कि कोरोना पीड़ित इन लोगों में कोरोना का यह वेरिएंट है या नहीं। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में कोरोनावायरस का ओमीक्रॉन वेरिएंट सामने आया है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रॉन का मामला सामने आने से पहले ही नीदरलैंड में लिए गए सैंपल में ओमीक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है।

गुरुवार को कर्नाटक में ओमीक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं। वहीं अब मुंबई में भी ओमीक्रॉन को लेकर डर फैल गया है। बीते 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच दक्षिण अफ्रीका समेत विदेशों से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने वाले 9 अंतर्राष्ट्रीय यात्री कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह कोरोना वायरस ओमीक्रॉन था या नहीं।

दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने वाले सभी यात्रियों का जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल ले लिया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को भांपते हुए मुंबई में पहले से ही बेहद सख्ती कर दी गई है। यूरोपियन देशों से आने वाले लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया गया था। कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी फील्ड अस्पताल, आईसीयू , ऑक्सीजन बेड तैयार है।

राज्य सरकार कोरोना का मुकाबला करने के लिए भरपूर तैयारी कर रही है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि मुंबई में कोरोना के नए वेरिएंट से जुड़ा कोई भी केस सामने नहीं आया है लेकिन हम फिर भी विदेशों से आने वाले यात्रियों को 1 हफ्ते के लिए क्वारंटाइन कर रहे हैं। क्वारंटाइन से निकलने के बाद एक बार फिर यात्रियों का कोरोना एस्ट कराना होगा।

 

बीएमसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि पिछले हफ्ते मुंबई में अफ्रीकी देशों से लगभग 1000 यात्री आए थे लेकिन सिर्फ 466 लोगों की जानकारी मिल सकी है। राज्य सरकार ने कोरोनावायरस के प्रचार प्रसार को थामने के लिए डोमेस्टिक हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए भी कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही सभी यात्रियों को बोर्डिंग से 72 घंटे पहले की कोरोनावायरस आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगी तथा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी साथ रखना अनिवार्य होगा। जो यात्री एयरपोर्ट पर इन नियमों का पालन नहीं करेगा उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *