Site icon ISCPress

गोवा नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से 25 लोगों की दर्दनाक मौत

गोवा नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से 25 लोगों की दर्दनाक मौत

गोवा के अरपोरा इलाके में रविवार देर रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ नाम के रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में आधी रात को अचानक एलपीजी सिलेंडर फट गया और कुछ ही क्षणों में आग ने पूरे परिसर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तेज लपटों और धुएं के गुबार के बीच वहां मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। इस दुर्घटना में कुल 25 लोगों की जान चली गई।

किचन में धमाका, बेसमेंट धुएं से भरा
रात करीब 12 बजे क्लब के किचन एरिया में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। आग तेजी से पूरे किचन में फैल गई और फिर धुआं नीचे के बेसमेंट में जाने लगा। उस समय बेसमेंट में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे, जो रूटीन काम में व्यस्त थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही लोगों में घबराहट फैल गई। कई कर्मचारी बाहर निकलने की बजाय बेसमेंट की ओर भाग गए, जबकि वहीं धुआं तेजी से भर रहा था। ऐसे में ज्यादातर की मौत दम घुटने से हो गई। तीन लोगों के शव गंभीर रूप से झुलसे हुए मिले।

सीएम सावंत और विधायक लोबो घटना स्थल पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही गोवा पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। कई घंटे की कोशिश के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया और बांबोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे राज्य के लिए “बहुत दर्दनाक दिन” बताया। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में क्लब द्वारा फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं करने की जानकारी मिली है। सीएम ने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की गहन जांच होगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय विधायक माइकल लोबो भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हादसा सिर्फ लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हुआ। लोबो ने सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की। उनके मुताबिक, मृतकों में कुछ पर्यटक भी थे, जबकि बाकी स्थानीय लोग थे, जो क्लब में काम करते थे।

पुलिस ने क्या कहा?
गोवा पुलिस के मुताबिक, “नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के नाइट क्लब में भीषण आग लग गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 टूरिस्ट थे, 14 स्टाफ मेंबर थे और 7 की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 6 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की जांच जारी है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को रात 12:04 बजे आग की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत राहत टीमें भेजी गईं।

Exit mobile version