Site icon ISCPress

बेंगलुरु भगदड़ मामले में 2 बड़े अधिकारियों ने सौंपा इस्तीफा

बेंगलुरु भगदड़ मामले में 2 बड़े अधिकारियों ने सौंपा इस्तीफा

बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ मामले में नया मोड़ आया है। 2 बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई जयराम ने शुक्रवार, 6 जून को बेंगलुरु भगदड़ के मद्देनजर अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं। दोनों ने शनिवार को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपने फैसले की घोषणा की। दोनों ने भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी ली है।

एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए ए शंकर और ईएस जयराम ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पूरा दोष उनका नहीं है, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शंकर और जयराम ने क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। दोनों ने 6 जून को KSCA के अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा था।

बता दें कि इस दुखद घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी। 3 जून को IPL चैंपियन बनी RCB टीम को देखने के लिए अगले दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की भीड़ उमड़ी थी। बेंगलुरु में भगदड़, आरसीबी की आईपीएल खिताबी जीत के अगले दिन हुई थी। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने कड़ा एक्शन लिया। पहले पुलिस के आलाधिकारियों को सस्पेंड किया। फिर सीएम ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी दिया।

इस मामले में RCB और कर्नाटक क्रिकेट संघ समेत चार संगठनों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। वहीं शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित एक सेशन कोर्ट ने RCB के एक सीनियर अधिकारी समेत 4 लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

बता दें कि फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद 4 जून को आरसीबी ने खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया था। इसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, क्षमता से ज्यादा लोगों के पहुंचने और अव्यवस्था के चलते 11 लोगों की मौत हो गई। आयोजन स्थल के बाहर मची भगदड़ में लगभग 50 लोग घायल हो गए।

Exit mobile version