Site icon ISCPress

शाहजहां पुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 12 यात्रियों की मौत

शाहजहां पुर में रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 12 यात्रियों की मौत

शाहजहांपुर पलिया हाईवे पर खुटार थाना क्षेत्र में गांव लक्ष्मीपुर के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है।

शुक्रवार शाम शाहजहांपुर डिपो की बस मथुरा से गौरीफंटा के लिए निकली थी। शनिवार सुबह करीब छह बजे बस शाहजहांपुर से गौरीफंटा की ओर रवाना हुई। आठ बजे खुटार पुवायां के बीच गोमती नदी के पुल के पास बस खुटार की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। ट्रक गलत साइड में आ गया था।

हादसे की खबर मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को खुटार सीएचस भिजवाया। हादसे के शिकार सभी लोग जनपद के मदनापुर थाना क्षेत्र दमगढ़ा गांव से घटिया घाट गंगा नहाने जा रहे थे. कोहरे के कारण यह भीषण हादसा हुआ.। घटना की जानकारी होने पर एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे।

Exit mobile version