ISCPress

ज्ञानवापी मामले पर 10 घंटे हुई सुनवाई, थोड़ी देर में फैसला देगा कोर्ट

ज्ञानवापी मामले पर 10 घंटे हुई सुनवाई, थोड़ी देर में फैसला देगा कोर्ट

बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के मामले में चल रही सुनवाई पर आज कोर्ट का फैसला आ सकता है। 10 घंटे से भी अधिक समय तक कोर्ट में सुनवाई चल रही है। हालात को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

7 मई से सिविल जज की कोर्ट में चल रही बहस पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखते हुए गुरुवार का दिन निर्धारित किया है। बुधवार को ही फैसला आने की संभावना को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही चाक-चौबंद कर दी गई थी लेकिन हालात को देखते हुए सुरक्षा प्रबंध और कड़े कर दिए गए हैं।

बता दें कि पिछले दिनों मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का विरोध करते हुए कहा था कि कोर्ट कमिश्नर पक्षपात कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी विवाद पर कोर्ट थोड़ी देर बाद फैसला सुना सकता है। कहा जा रहा है कि बुधवार को लगातार 2 घंटे चली बहस के बाद विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के वकीलों की ओर से दूसरे पक्ष के अधिवक्ता पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के वकील कोर्ट कमिश्नर को बदलने की बहस को छोड़कर मंदिर मस्जिद की बात कर रहे हैं। जब कि विपक्ष के वकील ने एक बार फिर कोर्ट कमिश्नर की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है।

Exit mobile version