राहुल गाँधी का कटाक्ष: “राजा” को गुस्सा क्यों आता है? न रोज़गार पूछो न कोई सवाल

राहुल गाँधी का कटाक्ष: “राजा” को गुस्सा क्यों आता है? न रोज़गार पूछो न कोई सवाल

नई दिल्ली: देश में रिकॉर्ड बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 8 साल में युवाओं को रोजगार के नाम पर कुछ नहीं दिया और सवाल पूछने पर वह भड़क जाते हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 22 करोड़ युवा नौकरी के लिए लाइन में खड़े हैं. 8 साल में 22 करोड़ युवाओं ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया, जिसमें से केवल 7.22 लाख को ही नौकरी मिली, यानी एक हज़ार में केवल तीन को। बेरोजगारी के बारे में सवाल पूछे जाने पर राजा नाराज हो जाते हैं। सच तो यह है कि उन्हें रोजगार देने की चिंता ही नहीं है। युवा इस देश की संपत्ति हैं, भाजपा उन्हें केवल धर्म के नाम पर गुमराह कर रही है।

यह याद रखना चाहिए कि लोकसभा में सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए आंकड़ों को देखा जाए तो कुल मिलाकर मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद से अब तक विभिन्न सरकारी विभागों में 7 लाख 22 हजार 311 आवेदकों को सरकारी नौकरी दी गई है। सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक 2018-19 में सबसे कम नौकरियां दी गईं और केवल 38100 लोगों को ही नियुक्त किया गया, जबकि इस साल सबसे ज्यादा यानी 5 करोड़ 9 लाख 36 हजार 479 लोगों ने आवेदन किया।

2019-20 में, पिछले वर्ष की तुलना में अधिक यानी 1,47,096 युवा सरकारी नौकरी पाने में सक्षम थे।विपक्ष का दावा है कि देश की विभिन्न राज्य सरकारों को छोड़ दिया जाए तो अकेले केंद्र सरकार में लगभग 30 लाख सरकारी पद खाली हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी कई बार आवाज उठा चुकी है। 2019 के आम चुनाव में पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles