Site icon ISCPress

भाजपा का दिल्ली में बैठा शीर्ष नेतृत्व कमज़ोर हो चुका है: अल्का लांबा

भाजपा का दिल्ली में बैठा शीर्ष नेतृत्व कमज़ोर हो चुका है: अल्का लांबा, 2014 के लोकसभा चुनाव में आप सभी ने एक ख़ास बात नोटिस की होगी कि सभी बड़ी बड़ी होल्डिंग्स पर नरेंद्र मोदी जी की तस्वीर दिख रही थी, उसके बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आया तो नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी दिखाई देने लगे।

लेकिन अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में चुनावी चेहरा योगी आदित्यनाथ की जगह किसी और को लाने की अटकलें तेज़ हो गई थीं, उन अटकलों पर तो BJP नेतृत्व की ओर से विराम लगा दिया गया है लेकिन राज्यों में चुनावी पोस्टर अब कुछ और ही दास्तान बयान कर रहे हैं।

आज तक ने अपने ट्विटर अकाउंट से राजस्थान में लगे पोस्टर की वीडियो अपलोड करते हुए ट्वीट में लिखा कि राजस्थान BJP के मुख्यालय पर लगे पोस्टर ने उठाए कई अहम सवाल! वसुंधरा राजे पोस्टर से बाहर।

आज तक ने आगे ट्वीट में यह भी कहा कि ऐसा 20 साल में पहली बार हुआ है कि BJP के किसी अहम पोस्टर से वसुंधरा राजे की तस्वीर को हटाया गया हो।

इसी ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने BJP के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाते हुए ट्वीट कर के कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बिष्ट ने पोस्टरों से प्रधानमंत्री मोदी को ग़ायब किया तो अब राजस्थान के पोस्टरों से पूर्व मुख्यमंत्री महारानी सिंधिया ग़ायब हो गईं, ग़ज़ब है।

आगे मीडिया को निशाना बनाते हुए लिखा कि: पर गोदी मीडिया में चर्चा केवल कांग्रेस के कमज़ोर होने की होती है, सच्चाई यह है कि BJP का दिल्ली में बैठा शीर्ष नेतृत्व ही कमज़ोर हो चुका है।

Exit mobile version