ISCPress

ब्रेकिंग: भारत मे भी मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट का केस,

ब्रेकिंग: भारत मे भी मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट का केस,

भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो केस मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों मामले कर्नाटक में सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पुष्टि की कि दोनों मरीज 66 और 46 वर्ष की आयु के पुरुष हैं।

उन्होंने आगे कहा कि दोनों की पहचान का खुलासा नहीं किया जाएगा ताकि उनकी गोपनीयता की रक्षा की जा सके।

सियासत डॉट कॉम के अनुसार लव अग्रवाल ने कहा, “Covid -19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के अभी तक कोई गंभीर लक्षण नहीं बताए गए हैं।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कर्नाटक में पाए गए दोनों ओमाइक्रोन मामलों के सभी प्राथमिक, माध्यमिक संपर्कों का पता लगा लिया गया है और उनका परीक्षण किया जा रहा है।

कोरोना के इस नए वेरिएंट पर नीति आयोग के सदस्‍य वीके पॉल ने कहा है कि जिन टूल्स का इस्तेमाल हमने कोरोना महामारी में इस्तेमाल किया है, वही हमें करना होगा.हॉस्पिटल इंफ्रा को भी चिन्हित किया गया है.

उन्होंने कहा: कि मास्क यूनिवर्सल वैक्सीन की तरह है, इसे लेकर लापरवाही न बरतें. यह तमाम वेरिएंट को रोकता है. वैक्‍सीन के दोनों डोज में देर न करें. इसके साथ ही हवादार माहौल में रहें. उन्‍होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है लेकिन जिम्‍मेदारी दिखाते हुए सजग रहना होगा. इस नई चुनौती का भी सामना करेंगे.

Exit mobile version