ISCPress

बंगाल: टूटने लगे BJP कार्यकर्ता, घूम घूम कर मांगी सार्वजनिक माफ़ी,

बंगाल: टूटने लगे BJP कार्यकर्ता, घूम घूम कर मांगी सार्वजनिक माफ़ी, BJP को बताया फ़्रॉड पार्टी, पश्चिम बंगाल में चुनाव हो चुके और नतीजे भी आ चुके हैं, इस बीच वहां से कई बड़ी ख़बरें आईं, फिर चाहे चुनाव के बाद दंगे हों या प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के लिए वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का देरी से पहुंचना हो या फिर मुकुल रॉय का BJP छोड़ दोबारा तृणमूल कांग्रेस जॉइन करना हो।

अब जो ख़बर आ रही है वह यह कि BJP के कई कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर माफ़ी मांग रहे हैं, और ई रिक्शा पर बैठ कर लाउडस्पीकर से एलान कर रहे हैं कि हमसे BJP पर भरोसा कर के ग़लती हुई हमें माफ़ कर दो।

बीरभूम ज़िले में लाभपुर, बोलपुर और सैंथिया से लेकर हुगली ज़िले के धनियाकली तक में BJP कार्यकर्ता घूम घूम कर माफ़ी मांग रहे हैं, हालांकि BJP का आरोप है कि इस सार्वजनिक माफ़ी के पीछे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी की डराने और धमकाने वाली साज़िश है, जबकि BJP कार्यकर्ता एलान कर रहे हैं कि BJP ने समझा बुझा कर हमें फंसाया था।

साथ ही भाजपा कार्यकर्ता यह भी कह रहे हैं कि BJP एक फ़्रॉड पार्टी है, हमारे पास ममता बनर्जी के अलावा कोई दूसरा विकल्प है ही नहीं।

मुकुल मंडल नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया: मैंने भाजपा को गलत समझा, हम टीएमसी में जाना चाहते हैं।

कुछ जगहों BJP के कई सौ कार्यकर्ता शपथ लेने के बाद तृणमूल कांग्रेस में वापस लौट आए जिनमें से एक पूर्व BJP युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तपस साहा भी हैं, उन्होंने कहा कि हम BJP में गलती से चले गए थे, हम ममता दीदी के विकास कार्यों का समर्थन करने आज ही तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं।

दूसरी तरफ़ भाजपा में शामिल होकर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने वाले राज्य के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने अपनी पुरानी पार्टी में वापसी की अटकलों के बीच शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष से मुलाकात की।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि राजीव बनर्जी शहर के उत्तरी क्षेत्र में स्थित घोष के आवास पर गए, जहां दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई, यह घटनाक्रम भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में फिर से शामिल होने के एक दिन बाद सामने आया है। घोष ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि यह शिष्टाचार के नाते मुलाकात थी।

Exit mobile version