ISCPress

ट्विटर नहीं मानेगा भारत के नए डिजिटल नियम

ट्विटर नहीं मानेगा भारत के नए डिजिटल नियम, भारत के नए डिजिटल नियमों को क़रीब क़रीब सभी सोशल मीडिया कंपनियों ने स्वीकार कर लिया है, इस मामले में सभी सोशल मीडिया ने IT मंत्रालय को जवाब भी दे दिया है, लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अब तक सरकार के डिजिटल क़ानूनों को स्वीकार करने की दिशा में कोई जवाब नहीं दिया है।

सूत्रों के अनुसार अधिकतर प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों ने सूचना प्रौद्योगिक क़ानून 2021 के मुताबिक़ अपने ख़ास अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और कंप्लेन अधिकारी की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय को दी है, इन कंपनियों में KOO, SHARECHAT, TELEGRAM, GOOGLE, FACEBOOK, WHATSAPP जैसी विशेष सोशल मीडिया कंपनियां शामिल हैं, इन सभी प्लेटफार्म ने आईटी मंत्रालय के साथ नए क़ानूनों के मुताबिक़ मांगी गई जानकारी शेयर की है।

Google, Facebook और Whatsapp ने नए डिजिटल क़ानूनों के तहत IT मंत्रालय से अपनी जानकारी शेयर कर दी है, लेकिन Twitter ने अभी तक नए क़ानूनों का पालन नहीं किया है, सूत्रों द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार Twitter ने अभी तक IT मंत्रालय को मुख्य अनुपालन अधिकारी की जगह नोडल संपर्क और शिकायत अधिकारी के रूप में विधि कंपनी में काम करने वाले वकील का नाम दिया है।

सरकार की तरफ़ से ब्रहस्पतिवार को सख़्त रवैया अपनाए जाने के बाद ट्विटर ने अपने नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी के तौर पर भारत में एक विधि कंपनी में कार्यरत वकील का नाम दिया है, बृहस्पतिवार को सरकार ने कहा था कि ट्विटर भारत की साख बिगाड़ने के लिए बे बुनियाद आरोप लगा रहा है, और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर अपनी शर्तें थोपने का प्रयास कर रहा है, जबकि इससे पहले ट्विटर ने दिल्ली पुलिस द्वारा उसके कार्यालय पर जाकर धमकाने की कोशिश का आरोप लगाया था, सरकार और पुलिस दोनों ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आपत्ति जताई है।

Exit mobile version