ISCPress

छापेमारी के बाद भारत में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित ट्विटर

छापेमारी के बाद भारत में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित ट्विटर कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़े टूलकिट के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के दफ्तर पर छापेमारी की थी जिसके बाद आज ट्विटर ने कहा है कि वो भारत में अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार ट्विटर का कहना है कि वो भारत सहित दुनिया भर के लोगों के साथ वैश्विक सेवा की शर्तों को लागू करने के साथ-साथ नए आईटी नियमों के मूल तत्वों के जवाब में पुलिस द्वारा धमकाने के संबंध में चिंतित हैं। . हम इन नियमों के उन तत्वों में बदलाव की वकालत करने की योजना बना रहे हैं जो मुक्त, खुली सार्वजनिक बातचीत को रोका जा सके,

बता दें कि सोशल मीडिया मध्यस्थ का ट्विटर का ये बयान दिल्ली पुलिस के सोमवार को ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुड़गांव कार्यालयों पर छापेमारी के कुछ दिनों बाद आया है, जिस छापेमारी में कथित तौर पर कंपनी के अधिकारियों को जांच में शामिल होने के लिए एक नोटिस जारी किया गया था

ट्विटर के प्रवक्ता का कहना है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जनता के हितों की रक्षा के लिए सहयोगी दृष्टिकोण अपनाने के लिए भारत सरकार के साथ “रचनात्मक संवाद” जारी रखेगा।

ट्विटर ने ये भी कहा कि हाल ही में भारत में हुई घटनाओं को लेकर हम चिंतिंत हैं। इसके अलावा अभिव्यक्ति की आजादी के समक्ष खतरे की जो आशंका पैदा हुई है, उसे लेकर भी चिंतित हैं, जिसके लिए हम काम करते रहे हैं।

ग़ौर तलब है कि बीते सोमवार दिल्ली पुलिस ट्विटर के दफ्तर गई थी। दिल्ली पुलिस, संबित पात्रा के ट्वीट को मैन्युप्युलेटेड टैग दिए जाने के बाद ट्विटर इंडिया के दफ्तर पर छापेमारी कि थी ।

बता दें कि संबित पात्रा ने एक टूलकिट शेयर करते हुए कहा था कि कांग्रेस ने यह टूलकिट बनाई है जिसके जरिए मोदी सरकार को बदनाम करने का काम हो रहा है।

इसके कारण आईटी मंत्रालय ने प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई करने में विफल रहने पर ट्विटर इंडिया के कर्मचारियों को जेल की धमकी दी। ट्विटर इंडिया पीछे हट गया, और बाद में कहा कि उसने सरकार द्वारा किए गए 95 प्रतिशत अनुरोधों का अनुपालन किया है।

Exit mobile version