Site icon ISCPress

ओमिक्रॉन को हल्का समझकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए

ओमिक्रॉन को हल्का समझकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए

कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के बाद अब कोरोना का  ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट दुनिया भर में  ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ रहा हैं. हालांकि ओमिक्रॉन वेरिएंट को डेल्टा के मुकाबले कम गंभीर बताया जा रहा है, लेकिन इसमें बावजूद ये वेरिएंट दुनियाभर में लाखों लोगों की मौतों का कारण बना चुका है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि ओमिक्रॉन दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है और इसे हल्का समझकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि बहुत ज़्यादा संख्या में लोग नए वेरिएंट का शिकार हो रहे हैं- कई देशों में इसकी  रफ्तार डेल्टा वेरिएंट से भी तेज है

टेड्रोस ने कहा, “ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर जरूर लग रहा हो, खासकर टीका ले चुके लोगों में. हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है इसे हल्के वेरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए

<WHO द्वारा जारी कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 27 दिसंबर से दो जनवरी के सप्ताह के दौरान इससे पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण के नए मामलों में 71 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई

Exit mobile version