ISCPress

उत्तर प्रदेश में गठबंधन से इंकार नहीं : प्रियंका गाँधी

उत्तर प्रदेश में गठबंधन से इंकार नहीं : प्रियंका गाँधी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले ही सारी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी या किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी, इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा: कि इस सवाल पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. और आगे की परिस्थितियों को देखकर फैसला लिया जाएगा. जिससे ये साफ ज़ाहिर होता है कि प्रियंका ने गठबंधन को नकारा नहीं हैं

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी सोच व्यापक है. वैसे अभी चुनाव में समय है इसलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगी. इस चुनाव में हम गठबंधन करेंगे या नहीं, मैं इस बात को खारिज नहीं कर रही हूं पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस आगे की हालात को देखकर अपनी रणनीति तय करेगी. और हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे हमारे संगठन और पार्टी हित को चोट पहुंचे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे पास एक मज़बूत टीम है जिसे हम चुनाव से पहले तक और मज़बूत करेंगे .

बता दें कि कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे लग रहा है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है. गठबंधन में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ-साथ अन्य छोटे दलों के विकल्पों पर भी विचार कर रही है.

ग़ौर तलब है कि कांग्रेस को ऐसा गठबंधन करने की सलाह राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने दी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया था. इसमें इस गठबंधन के हिस्से सिर्फ 54 सीट आई थी

Exit mobile version