इंडिया अलायंस केवल चंद पार्टियों का अलायंस नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आज हमारे देश में परिवार अपना खर्चा नहीं चला पा रहे हैं. आमदनी उतनी ही है, लेकिन खर्चे बढ़ते जा रहे हैं. सरकार के पास जाते हैं तो सरकार एक आदमी के पीछे लगी हुई है. इससे ज्यादा अहंकारी सरकार कभी नहीं हुई. ये लोग अपने आपको भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं. जो खुद को भगवान समझने लगता है उसका पतन भी जल्दी होता है.
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि इंडिया अलाय़ंस में सब लोग आपस में जुड़ रहे हैं. बहुत लोगों को ऐसा लगने लगा है कि ये इंडिया अलायंस मोदी के पतन का कारण बनने लगा है. बहुत बड़ी-बड़ी ताकतों इस महागठबंधन को तोड़ने में लगने वाली हैं. आने वाले समय में ये दिखाने की कोशिश की जाएगी कि किससे किसकी लड़ाई हो गई है. मैं पिछली तीन मीटिंग अटेंड कर चुका हूं, इसलिए दावे से कह सकता हूं कि किसी की किसी से भी लड़ाई नहीं है. सब प्रेम और सम्मान से एक दूसरे का साथ दे रहे हैं. कोई पद के लिए नहीं आया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये इंडिया अलायंस केवल चंद पार्टियों का अलायंस नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है. देश भर से बहुत बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं. ये लोग भारत का निर्माण करने के लिए एक साथ आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज हमें बहुत दुख होता है ये जानकर कि मोदी सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है. विदेशी अखबारों के फ्रंट पेज पर खबर छप रही है कि मोदी सरकार एक आदमी के लिए काम कर रही है. वो एक आदमी भारत से पैसा निकाल-निकाल कर विदेश में ले जा रहा है औऱ देश की सरकार उसकी मदद कर रही है.
वता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई में विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की दूसरे दिन की बैठक पूरी हो गई हॆ. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जनता से मुखातिब हुए और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है.
उन्होंने आगे कहा कि दो दिन की मीटिंग बहुत अच्छी रही. सबने आगे बढ़-बढ़ कर अपनी तरफ से जिम्मेदारियां ली हैं. किसी ने सीट शेयरिंग की जिम्मेदारी ली. किसी ने मीडिया की जिम्मेदारी ली तो किसी ने सोशल मीडिया और कैंपेन डिजाइनिंग की. मुझे खुशी है कि आने वाले समय में पूरा भारत इकट्ठा होगा और इस अहंकारी सरकार के पतन का कारण बनेगा.