ISCPress

वैक्सीनेशन को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

वैक्सीनेशन को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, भारत में Covid-19 की इस दूसरी लहर को लेकर जहां स्वास्थ्य संसाधनों पर सवाल उठ रहे थे, गंगा में तैरती लाशों को लेकर विपक्षी दल, मोदी सरकार की आलोचना कर रहे थे, श्मशान और क़ब्रिस्तान के बाहर लगी लाइनों पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे थे, भारत की जनता से पहले विदेशियों के लिए वैक्सीन के बंदोबस्त पर निंदा कर रहे थे वहीं अब एक बार फिर राहुल गांधी ने वैक्सीन ही से जुड़े एक मुद्दे को उठाया है।

आज राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में “एक तो महामारी उस पर प्रधान अहंकारी” लिखते हुए एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला किया है।

मामला यह है कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, जाधव ने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान के विस्तार के दौरान वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और WHO की गाइडलाइन को ध्यान में नहीं रखा है।

यह पहली बार नहीं जब राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस तरह के किसी मामले को उजागर किया हो इससे पहले लगातार राहुल गांधी ने Covid-19 महामारी में मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए हैं।

Exit mobile version