ISCPress

राष्टपति चुनाव में भाजपा को घेरने की तैयारी, ममता ने बुलाई बैठक

राष्टपति चुनाव में भाजपा को घेरने की तैयारी, ममता ने बुलाई बैठक

राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की कल दिल्ली में बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम करीब साढ़े चार बजे दिल्ली पहुंच रही हैं.

कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी की आज कोई निर्धारित बैठक नहीं है. लेकिन कल बुधवार 15 जून को वो कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में दोपहर 3 बजे राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्षी दलों की बैठक की अध्यक्षता करेंगी.

बता दें कि शरद पवार पहले से दिल्ली पहुंच चुके हैं और उनकी आज शाम 5 बजे सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से मिलने की उम्मीद है. ये बैठक राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति बनाने के लिए हो रही है.

ग़ौर तलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखा था. जिसमें आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने को लेकर नई दिल्ली में बैठक बुलाई थी.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी सहित 22 विपक्षी नेताओं को एक पत्र भेजकर 15 जून को बैठक में आने का अनुरोध किया है.

कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला के बैठक में भाग लेने खबर आ रही है .

बता दें कि राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होने हैं. इस चुनाव में निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य-सांसद और विधायक मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे.

 

Exit mobile version