ISCPress

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर लड़ेंगे गोरखपुर सीट से चुनाव

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर लड़ेंगे गोरखपुर सीट से चुनाव

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ये ऐलान किया है कि वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे

उत्तर प्रदेश चुनाव के नज़दीक आते सियासी पार्टियों के बीच सरगर्मियां बढ़ रही हैं अब भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ये ऐलान किया है कि वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे. बता दें कि भीम आर्मी चीफ ने 18 जनवरी को यूपी की 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था.

बता दें कि सीएम योगी के गोरखपुर सीट से लड़ने का ऐलान15 जनवरी को किया था. साथ ही भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित 105 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की थी. केशव मौर्य को प्रयागराज के सिराथू सीट से भाजपा ने मैदान में उतारा है.

ग़ौर तलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ गोरखपुर है इस कारण इस चुनाव में सबकी नज़र गोरखपुर की सीट पर है गोरक्षनाथ मंदिर का प्रभाव होने की वजह से राम मंदिर आंदोलन से लेकर मोदी लहर तक इस सीट की अहम भूमिका रही है. ये सीट लगातार भाजपा के कब्जे में रही है. और 1967 के बाद से अब तक हुए चुनाव में भाजपा हमेशा इस सीट पर जीत हासिल की है.

बता दें कि पिछले दिनों चंद्रशेखर दो बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की हैं. बातचीत शुरू जरूर हुई थी, लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बन पाई।

Exit mobile version