ISCPress

देश में बढ़ता कोरोना का कहर 24 घंटे में 90 हजार से अधिक केस

देश में बढ़ता कोरोना का कहर 24 घंटे में 90 हजार से अधिक केस देश में एक बार फिर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। 24 घंटे में 90 हजार से अधिक कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं।

देश में एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने की आशंका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 90928 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जिसमें 325 लोगों की मौत हो गई है ।

देश में कोरोनावायरस के मामलों में 56 फ़ीसदी तेजी आई है। बुधवार को भी देश भर में 58000 से अधिक मामले सामने आए थे। अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटे में 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं । ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ कर 2000 के पार हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का बेहद बुरा हाल है यहां प्रतिदिन 10000 से अधिक के सामने आ रहे हैं जो बेहद चिंताजनक है।

मुंबई पुलिस के 71 जवानों के कोरोनावायरस ने देवर से मुंबई पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है नए मामलों को मिलाकर मुंबई पुलिस के कुल 265 जवान कोरोनावायरस आ गए हैं । कोरोना के लेकर केंद्रीय गृह सचिव आज शाम बैठक करेंगे। कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज शाम समीक्षा बैठक करेंगे।

Exit mobile version