ISCPress

किसान नेताओं ने सरकार की ख़ातिरदारी नहीं की मंजूर, ख़ुद मंगाकर खाया खाना

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा हैं साथ ही आज दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं की सरकार से साथ बैठक भी चल रही है बैठक को 3 घंटे से ज्यादा का समय हो गया. लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई नतीजा सामने नहीं आया है बैठक के दौरान लंच ब्रेक भी हुआ जिसमे किसान नेताओं ने सरकार की खातिरदारी मंजूर नहीं की और ख़ुद अपना खाना मंगाकर खाया.

बताया जा रहा है कि किसान नेताओं के लिए खाना सिंधु बॉर्डर से सफेद रंग की एंबुलेंस में पैक होकर आया सिंधु बॉर्डर पर लगे लंगर से किसान नेताओं के लिए खाना पहुंचा. किसान नेताओं ने पहले ही मन बना लिया था कि सरकार का खाना स्वीकार नहीं करेंगे.

एक बार फिर आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 8 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है बल्कि सरकार यही कह रही है कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में है.

Exit mobile version