Site icon ISCPress

अगर सिंधिया ने 2020 में सरकार बनवाने में मदद की , तो मैंने 2003 में बहुमत वाली सरकार बनवाई: उमा भारती

The Chief Minister of Rajasthan, Smt. Vasundhara Raje calls on the Union Minister for Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation, Sushri Uma Bharati, in New Delhi on July 02, 2014.

अगर सिंधिया ने 2020 में सरकार बनवाने में मदद की , तो मैंने 2003 में बहुमत वाली सरकार बनवाई: उमा भारती

बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती जन आशीर्वाद यात्रा में अपनी अनदेखी से निराश दिख रही हैं। इस यात्रा को पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी।

उन्होंने कहा, “मैं ज्योतिरादित्य  को भतीजे के रूप में प्यार करती हूं, लेकिन कम से कम मैं यात्रा के शुभारंभ पर आमंत्रित किए जाने के योग्य तो थी, भले ही मैं वहां नहीं जाती। लेकिन मैं फिर भी भाजपा के लिए प्रचार करूंगी और वोट मांगूंगी।

पार्टी आगामी चुनाव में जीत हासिल करेगी।” बता दें कि तेजतर्रार उमा भारती कभी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की करीबी मानी जाती थीं।

एनडीटीवी से बात करते हुए उमा भारती ने कहा-  “हो सकता है कि वे (भाजपा नेता) घबरा गए हों कि अगर मैं वहां रहूंगी, तो पूरी जनता का ध्यान मुझ पर होगा।

उमा भारती ने कहा, “अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में सरकार बनवाने में मदद की थी, तो मैंने भी 2003 में बड़ी बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद की थी।

भाजपा ने अभी तक इस गलती या चूक पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन राज्य की विपक्षी कांग्रेस ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा को सुर्खियों में लाने वाली राम मंदिर आंदोलन की अग्रणी नेताओं में से एक उमा भारती को दरकिनार किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भोपाल में कहा कि भाजपा “अपने नेताओं का अपमान करती है।”

रणदीप ने भाजपा की इस अंदरुनी राजनीति पर पत्रकारों से बातचीत में कहा- ”पार्टी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, रिटायर्ड मुरली मनोहर जोशी को किनारे कर दिया… हमारी संस्कृति में, यहां तक कि भगवान भी उस व्यक्ति को माफ नहीं करता है जो बड़ों का सम्मान नहीं करता है!

बता दैं कि 2003 में उमा भारती ने तीन-चौथाई बहुमत से मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का शासन ख़त्म कर दिया था। लेकिन 2005 में उन्हें अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निकाल दिया गया और 2011 में वापस ले लिया गया।

Exit mobile version