Site icon ISCPress

बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’ की अपील, प्लीज़ मास्क पहन लो, मुझे थाली नहीं बजानी

बॉलीवुड की बेहद सफल फिल्म बजरंगी भाईजान सलमान खान की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में एक है इस फिल्म में ‘मुन्नी’ का किरदार निभाने वालीं हर्षाली मल्होत्रा इन दिनों अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इतना ही नहीं, हर्षाली के डांस वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

फैंस के साथ सेलेब्स भी उनकी वीडियो को काफी पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर हर्षाली की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हर्षाली का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

हाल ही में हर्षाली द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस वीडियो में वे मास्क के ऊपर चर्चा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वे कहती हैं, “मास्क पहन लो ना मुझे दोबारा थालियां नहीं बजानी है”।

उन्होंने आगे कहा कि “मेरा तो मेकअप भी नहीं दिखता है फिर भी मैं मास्क पहनती हूं। सब लोगों की सेफ्टी के लिए, तो प्लीज आप लोग भी पहन लीजिए”। इससे पहले हर्षाली का हाल ही में सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘राधे’ के गाने ‘सीटी मार’ पर डांस काफी पसंद किया गया था।

Exit mobile version