शिंदे पर तंज कसने पर मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा पर दो एफआईआर दर्ज की
कॉमेडियन कुणाल कामरा एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद विवादों में आ गए। यह घटना मुंबई में हुई। कुणाल का शिंदे पर किया गया तंज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और एकनाथ शिंदे गुट नाराज हो गया।
शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कुणाल कामरा के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन हुआ। उन्होंने जिस होटल में शिंदे पर तंज किया वहां जमकर तोड़फोड़ की गई और अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद में मुंबई पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। एक कामरा के ‘अपमानजनक टिप्पणी’ को लेकर है। वहीं दूसरी एफआईआर खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ के मामले में दर्ज की गई है। यहीं कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी।
कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
क्या है पैरा मामला?
अपने स्टैंड-अप शो के दौरान, कामरा ने दिल तो पागल है फिल्म के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की। उन्होंने महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी चुटकुले सुनाए। इसमें शिवसेना और NCP में हुई फूट भी शामिल थी।
कुणाल कामरा ने अपने शो में कहा, ‘शिवसेना पहले बीजेपी से बाहर आई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई। NCP, NCP से बाहर आ गई। उन्होंने एक वोटर को 9 बटन दिए… सब लोग कंफ्यूज हो गए।”मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए… हाय..हाय।’ उन्होंने परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि, परिवारवाद ख़त्म करने की राजनीति शुरू हुई थी लेकिन बाप ( बाला साहब ठाकरे) ही चुरा लिया।
Kunal Kamra's stage where he performed has been vandalised by Eknath Shinde's men.
His MP is threatening Kunal Kamra.
FIRs will be filed on him soon
Reason : This Video.
Please don't watch & make it viral, Eknath Shinde won't not like it.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) March 23, 2025
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। यहीं पर कामरा का शो हुआ था। इस शो में उन्होंने एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ वाली बात कही थी। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की।
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कॉमेडी के अपने उसूल होते हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जिस तरह से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को अपमानित करने की कोशिश की, वह गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं। ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं।
उन्होंने कहा, ”कामरा को पता होना चाहिए कि 2024 के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं। आपको कॉमेडी, व्यंग्य करने का अधिकार है, लेकिन अगर जानबूझकर ऐसे बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करने की कोशिश की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।”