Site icon ISCPress

पोते संग नजर आए मुकेश अंबानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

दिग्गज भारतीय बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी दादा बन गए हैं और अब अपने पोते के साथ उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आ गई है. राज्यसभा सदस्य और इंडस्ट्रियलिस्ट परिमल नाथवानी ने मुकेश अंबानी की अपने पोते के साथ पहली तस्वीर ट्वीट की है और पूरे अंबानी परिवार को बधाई दी है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “बेबी बॉय के जन्म पर श्लोका और आकाश अंबानी को शुभकामनाएं. मैं श्री मुकेशभाई, नीता भाभी और पूरे अंबानी परिवार को भी परिवार के नए सदस्य के आगमन पर शुभकामनाएं देता हूं.”

उन्होंने लिखा, “ये वाकई फिर मिलकर जश्न मनाने का दिन है. बच्चे को बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद.” मालूम हो कि मुकेश अंबानी के दादा बनने की खबर तो पहले ही आ गई थी लेकिन दोनों की साथ में अब पहली तस्वीर सामने आई है.

फोटो में मुकेश अंबानी अपने पोते को गोद में उठाए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. बता दें कि श्लोका ने आज यानी 10 दिसम्बर को बेटे को जन्म दिया. बच्चे के आगमन से अंबानी परिवार बेहद खुश है.
आकाश और श्लोका ने साल 2019 के मार्च में शादी की थी. बेटे के आगमन के लिए आकाश और श्लोका को पूरे दिन बधाईयां मिलती रही हैं.

Exit mobile version