ISCPress

AK vs AK में वर्दी पहने नजर आए अनिल कपूर, भारतीय वायु सेना ने जताई कड़ी आपत्ति, दृश्य हटाने की मांग

भारतीय वायु सेना (IAF) ने अभिनेता अनिल कपूर को उनकी Netflix की फिल्म ‘AK vs AK’ में वायुसेना अधिकारी को जिस तरह दर्शाया गया है, उसपर कड़ी आपत्ति जताई है. भारतीय वायु सेना की तरफ से एक ट्वीट कर कहा गया है कि इस तरह का सीन तुरंत हटना चाहिए. अनिल कपूर ने सोमवार को ट्विटर पर अनुराग कश्यप के साथ अपनी Netflix की फिल्म ‘AK vs AK’ का ट्रेलर साझा किया था. उनके इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए भारतीय वायु सेना (IAF) ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है. IAF ने इस पर आपत्ति जताई है और संबंधित दृश्यों को हटाने की मांग की है.

‘AK vs AK’ फ़िल्म में अनिल कपूर और अनुराग कश्यप मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर के कुछ दृश्यों में अनिल कपूर वायु सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके सीन पर आपत्ति जताते हुए भारतीय वायु सेना ने ट्रेलर को रिट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय वायु सेना की वर्दी का इस वीडियो में गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है, साथ ही जिस भाषा का प्रयोग किया गया है वो भी अनुचित है. यह सैन्य बलों के असल व्यवहार को प्रदर्शित नहीं करता है. सेना से जुड़ा यह सीन इस फिल्म से अविलंब हटाया जाना चाहिए.

बता दें, AK vs AK को विक्रमादित्य मोटवाने ने निर्देशित किया है. यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी. कमेंट कर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version