कंगना रनौत को कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- याद रहे आरोपी हो
बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत को अदालत ने एक मानहानि केस के सिलसिले में उपस्थित ना होने पर कड़ी फटकार लगाई है।
प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर की तरफ से दर्ज कराए गए मानहानि केस में कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना ने हाल ही में एक याचिका दायर कर मांग की थी कि सुनवाई के दौरान उपस्थित होने से उन्हें परमानेंट छूट दे दी जाए जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
अदालत ने कंगना रनौत को पेशी में हमेशा के लिए छूट मांगने की याचिका दायर करने पर जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि कंगना रनौत को यह भूलना नहीं चाहिए कि वह आरोपी है। कोर्ट ने कहा कि यह सही है कि अभिनेत्री अपने प्रोफेशनल असाइनमेंट के कारण अत्यधिक व्यस्त हो सकती है लेकिन उसे यह नहीं भूलन चाहिए कि वह इस केस में एक आरोपी भी है।
मामला दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से जुड़ा हुआ है जिसमें कंगना रनौत ने जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर के लिए बहुत सी बातें कही थी, जिसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस फाइल किया था।
बता दें कि अभी तक कंगना रनौत सिर्फ दो बार इस केस की सुनवाई में अदालत में उपस्थित हुई है। पहली बार तब, जब यह मामला अदालत पहुंचा और दूसरी बात तब, जब कंगना ने मजिस्ट्रेट पर ही पक्षपात करने का आरोप लगा दिए थे। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार मजिस्ट्रेट खान ने पाया था कि कंगना रनौत इस मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुई और इस केस को प्रभावित करने की कोशिश कर रही थी।
कंगना की ओर से इस सुनवाई में उपस्थिती से परमानेंट छूट वाली याचिका को खारिज करते हुए मजिस्ट्रेट ने कहा कि उसे कानून की स्थापित प्रक्रिया और अपने जमानत बांड के नियम और शर्तों का पालन करना होगा। मजिस्ट्रेट ने कहा कि ठीक है कंगना एक सेलिब्रिटी है और उसके प्रोफेशनल असाइनमेंट हो सकते हैं, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि वह इस मामले में एक आरोपी है।
अपने बेहूदा बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद एक के बाद एक विवादित बयान दिए थे जिस में एक इंटरव्यू के दौरान उसने प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर को सुसाइड गैंग से संबंधित बताते हुए कहा था कि वह सुसाइड गैंग से ताल्लुक रखते हैं, जो बाहरी कलाकारो को इस कदर उकसाते हैं कि वो कलाकार अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं। कंगना के इन आरोपों के बाद जावेद अख्तर ने छवि खराब करने को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में मानहानि मामला दर्ज करवाया था।