ISCPress

WHO भारत के लिए फ़ंड जुटाने के लिए TogetherForIndia अभियान चला रहा

WHO भारत के लिए फ़ंड जुटाने के लिए Together For India अभियान चला रहा, भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर चिंताएं ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, WHO ने इस दूसरी लहर यानी B1.617 वेरिएंट को पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बताया, इस वायरस की पहचान पहली बार पिछले वर्ष हुई थी।

डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस वैश्विक खतरा: मारिया वान करखोवे
WHO की मारिया वान करखोवे ने कहा यह वायरस पूरी दुनिया के लिए भारी चिंता का विषय बन चुका है, ऐसी मालूमात हैं जिससे इस वायरस के और अधिक संक्रमित होने की जानकारी मिल रही है।

भारत का यह नया वेरिएंट कई देशों में फैल चुका: WHO
WHO के अनुसार B1.617 का क़रीबी वेरिएंट इंडिया में पिछले वर्ष दिसंबर महीने में देखा गया था, वहीं इससे पहले का वेरिएंट अक्टूबर 2020 में देखने में आया था, Covid-19 का यह नया वेरिएंट अब कई दूसरे देशों में भी फैल चुका है।

बढ़ते संक्रमण के चलते ही भारत आने जाने पर दूसरे देशों ने प्रतिबंध लगाया: वान
इस दूसरी लहर के भयावह होने के चलते ही दूसरे देशों ने भारत यात्रा सीमित कर दी या प्रतिबंधित कर दी, वान ने कहा कि मंगलवार तक इस वेरिएंट और इस क्रम के तीन और वेरिएंट के बारे थोड़ी और मालूमात हासिल होगी।

भारत में दूसरी लहर के प्रभावी होने की वजह डबल म्यूटेंट वायरस
इस वायरस में संक्रमित करने की शक्ति बहुत ज़्यादा है, भारत में दूसरी लहर की भयावह स्थिति का कारण इसी वेरिएंट को बताया जा रहा है, कुछ दिन पहले ही WHO ने बताया था कि 17 देशों में यह वेरिएंट देखने में आ चुका है।

WHO भारत के लिए फ़ंड जुटाने के लिए Together For India अभियान चला रहा
WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडनम ने बताया कि भारत में ऑक्सीजन, दवा, और स्वास्थ्य से जुड़े दूसरे उपकरणों की पूर्ति के लिए फ़ाउंडेशन ‘टुगेदर फॉर इंडिया‘ की मुहिम चला रखी है।

Exit mobile version