वैक्सीन की कमी, ऑक्सीजन और दवाओं की क़िल्लत हक़ीक़त है: राहुल गांधी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन का 1 मई से एलान किया था लेकिन दूसरी तरफ़ राज्य सरकारें ऑक्सीजन और दवाओं की कमी की तरह वैक्सीन की कमी की बातें कर रही हैं।
भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर वैक्सीनेशन का तीसरा फ़ेस आज से शुरू तो हो गया लेकिन राज्य सरकारों की मानें तो उनके पास पर्याप्त वैक्सीन है ही नहीं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र सरकार और सिस्टम के फ़ेलियर को लगातार निशाना बनाते हुए ट्वीट कर रहे हैं, आज के उनके ट्वीट में उन्होंने इस बात की तरफ़ इशारा किया कि वैक्सीन का तीसरा फ़ेस शुरू तो हो गया लेकिन राज्य सरकारों के पास वैक्सीन नहीं है और ऐसा अन्य सरकारों के साथ साथ भाजपा शासित सरकारों में भी है जिसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश शामिल है।
Shortage crisis of vaccine, oxygen & medical supply is real…
…unlike PM’s image. pic.twitter.com/fCSDl08oMx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 1, 2021