ISCPress

चौकाने वाले हैं देश में बढ़ते कोरोना के मामले,

चौकाने वाले हैं देश में बढ़ते कोरोना के मामले, 50 हजार से ज्यादा नए मामले

एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं देश में कल मंगलवार को कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं जो कि एक डराने वाला आंकड़ा है.

बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के केसों की संख्या में इजाफे की वजह से इतना उछाल आया है.

एक बात ग़ौर तलब है कि जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां पर कोरोना केस इतनी तेज़ी से नहीं बढे है जितनी तेज़ी से उन राज्यों में बढे हैं जहाँ पर चुनाव हो चुके हैं या अभी चुनाव में समय है जबकि चुनाव वाले राज्यों में नेताओं की रैलियां भी चल रही है और सभाए भी।

महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना के केस मिलाकर नए कोविड मामले 50 हजार से ज्यादा हो गए थे. हालांकि, कोविड मामलों की पिछले 24 घंटे की अपडेट लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय आज दोपहर तक जारी करेगा.

मंगलवार को किस राज्य में कितने केस मिले, यहां देखिए लिस्ट –

महाराष्ट्र: 18,466
दिल्ली: 5.481
बंगाल: 9,073
कर्नाटक: 2,479
तमिलनाडु: 2,731
गुजरात: 2,265
राजस्थान: 1,137
आंध्र प्रदेश: 334
बिहार: 893
ओडिशा: 680
हिमाचल: 260
केरल: 3,640
पंजाब: 1,027
गोवा: 592
तेलंगाना: 1,०५२

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी इस वक्त चिंता का विषय बना हुआ है. और देश में इस तरह के बढ़ते मामले चौकाने वाले हैं क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर की तबाही को देखा है। मंगलवार को जो आंकड़े आए थे उनके मुताबिक, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या अभी 1,892 है. इसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 568 और 382 मामले हैं.

Exit mobile version