Site icon ISCPress

केजरीवाल हुए कोरोना से संक्रमित, प्रियंका गांधी भी हुई आइसोलेट

केजरीवाल हुए कोरोना से संक्रमित, प्रियंका गांधी भी हुई आइसोलेट

देश मे एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है लगातार देश के ज़्यादातर राज्यों में देश में कोरोना के नए मामलों में उछाल देखा जा रहा है.

 कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार का एक सदस्य और उनका एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आया है. हालांकि खुद कांग्रेस नेता की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन उन्होंने भी अपने  आइसोलेशन कर लिया है। प्रियंका गांधी ने इसकी जानकारी सोमवार को ट्वीट करके दी थी।

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा था: “मेरे परिवार का एक सदस्य और मेरा एक स्टाफ कल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मेरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, डॉक्टर ने मुझे आइसोलेट रहने और कुछ दिन बाद दोबारा टेस्ट कराने की सलाह दी है.”

बता दें कि कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. कुछ दिन पहले तक 6 हजार के आसपास आ रहे नए केस आज 37 हजार के पार निकल गए.

गौर तलब है कि देश मे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भीबढ़ रहे हैं.  अभी कुछ दिनों पहले केंद्र ने 14 शहरों का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर त्वरित कदम उठाने को कहा था. केंद्र की ओर से सभी राज्यों को सतर्कता बरतने और जरूरी उपाय करने को कहा गया है.

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए है।

Exit mobile version