ISCPress

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव, AIIMS में हुए भर्ती

नई दिल्ली एएनआई: पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह को सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार भारत में COVID-19 की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, क्योंकि देश में पिछले 24 घंटों में 2.73 लाख से अधिक ताजा कोरोना संक्रमित मामले आए हैं और 1,619 लोगों की मौत हो गई है।

रविवार को डॉ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘टीकाकरण की संख्या बढ़ने को कहा था और टीकाकरण को जनसंख्या के प्रतिशत पर ध्यान केंद्रित करने’ का आग्रह किया था।

Exit mobile version