Site icon ISCPress

Covid-19: भारत सरकार के ऐक्शन के बाद ट्विटर ने हटाए कई ट्वीटस…

COVID-19 In India: सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से इस पहल के बारे में कहा गया कि इस तरह के क़ानून भारत के IT Law के ख़िलाफ़ है।

भारत सरकार की तरफ़ से ट्विटर को नोटिस भेजने के बाद ट्विटर ने पार्लियामेंट मेम्बर रेवंथ रेड्डी, पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री मोलोय घटक, ऐक्टर विनीत कुमार सिंह, और फ़िल्मी दुनिया से जुड़े विनोद कापरी और अविनाश दास के ट्विटर हैंडल समेत कई और मशहूर हैंडल से किए जाने वाले अनेक ट्वीटस को ब्लॉक कर दिया है।

सरकार की तरफ़ से बताया गया कि इस जैसे ट्वीट भारत के आईटी लॉ का विरोध करते हैं।

इन ट्वीटस में खुले तौर पर या तो सरकार की नाकाम योजनाओं को उजागर किया गया है या Covid-19 की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों पर रौशनी डाली गई है, पिछले कुछ हफ़्तों में भारत में Covid-19 के मामलों में तेज़ी से उछाल आया है और यहां अस्पताल में बेड, मेडिकल आक्सीजन और दवाओं की बेहद कमी महसूस हुई है।

हालांकि ट्विटर ने ट्वीट क्यों रोके हैं या हैंडल क्यों ब्लॉक किए हैं इन बातों को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की, उसने खुले तौर पर ऐसे सभी हैंडल को एक नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया कि यह ट्वीटस भारत सरकार के अनुसार भारत के क़ानून का विरोध है।

ट्विटर ने भारतीय आईटी ऐक्ट 2000 का हवाला देते हुए ट्विटर से कुछ ख़ास ट्वीट के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने को कहा है।
भारत सरकार ने भी इस मामले पर किसी भी तरह का कोई सार्वजानिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सरकार द्वारा दी गई हिदायत पर अमल करने के बाद ट्विटर ने इस पूरी कार्यवाही की डिटेल lumendatabase.org पर अपलोड कर दी हैं।

ज्ञात हो कि यह एक वेबसाइट है जो टेक कंपनियों द्वारा सरकारी हिदायतों या डी एम सी ए के टेक डाउन को सेव करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है, lumen पर अपलोड किए हुए दस्तावेज़ के मुताबिक़ भारत सरकार ने ट्विटर से कहा कि वह 22 और 23 अप्रैल को दसियों ट्वीट के ख़िलाफ़ तुरंग कार्यवाही करे, ट्विटर ने सरकार से नोटिस मिलने के बाद यह कार्यवाही की है।

ज़्यादातर वह ट्वीट डिलीट किए गए हैं जिनमें दवाइयों की कमी के बारे में बात की गई, जो Covid-19 के मरीज़ों को तकलीफ़ दे रही हैं, कुछ ट्वीट का संबंध हरिद्वार में होने वाले कुम्भ के मेले से है, इन ट्विटर यूज़र्स का कहना है कि इसी मेले की वजह से भारत में कोरोना इतनी बुरी तरह फैल रहा है और लोगों की जान ले रहा है।

अगर भारत के बाहर ट्विटर को देखा जाए तो इस तरह के कुछ ट्वीटस अभी भी देखे जा सकते हैं, हालिया महीनों में यह दूसरा मौक़ा है जब भारत सरकार ने ट्विटर को ट्वीटस डिलीट करने को कहा।

इससे पहले जब किसान आंदोलन तेज़ी से हर राज्य और हर शहर में फैल रहा था तब भी भारत सरकार ने ट्विटर से कई ट्वीटस को डिलीट करने को कहा था साथ ही कई यूज़र्स को ब्लॉक करने को भी कहा था, ट्विटर ने भारत सरकार की मांग पर आंशिक रूप से अनुपालन किया, हालांकि उसकी कार्यवाही पर हंगामा करने के बाद ज़्यादातर मामलात में फ़ैसला वापस किया गया था।

Exit mobile version