Site icon ISCPress

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने मंगलवार को इसकी जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दी.

कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा: कि उनमें कोविड के कुछ हल्के-फुल्के लक्षण नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया जो पॉजिटिव निकला है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।

बता दें कि राहुल गांधी ने अभी रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया था, उसके पहले वो केरल की यात्रा पर थे.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार उनके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी कोविद पाज़िटिव पाए गए हैं जिसके बाद उनको गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है,

सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोविद पॉज़िटिव पाए जाने के बाद दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

 

Exit mobile version