ISCPress

बाइडन ने जताई चिंता ज़िंदगी और मौत का सामना कर रहा है अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्र्पति जो बाइडन ने अमेरिका में कोरोना के कारण मची तबाही पर चिंता जताते हुए कहा कि अमेरिका ज़िंदगी और मौत का सामना कर रहा है। कोरोना महामारी के कारण अमेरिका में अब तक 5 लाख 70 हज़ार से अधिक लोग जान से हाथ धो चुके हैं जबकि तीन करोड़ 15 लाख से अधिक लोग कोरोना से बुरी तरह से संक्रमित हैं।

कोरोना के क़हर को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि कोरोना के मुक़ाबले में अमेरिका को ज़िंदगी और मौत का सामना है। बाइडन ने कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस महामारी की चौथी लहर आरंभ होने की संभावना के प्रति चेतावनी दी और कहा कि अमेरिका को कोरोना के मुकाबले में अभी ज़िंदगी और मौत का सामना है।

बाइडन ने कहा कि नया कोरोना पहले वाले कोरोना की तुलना में बहुत तेज़ी से फैल रहा है और उन्होंने अमेरिकियों से आह्वान करते हुए कहा कि लोग सामाजिक दूरी का ध्यान रखें और मास्क पहनें क्योंकि हम सभी वृद्ध लोगों को कोविड-19 से बचाने का प्रयास कर रहे है।

वायरस तेज़ी से फैल रहा है जबकि बहुत से लोग टीकाकरण की प्रक्रिया को देखकर यह सोच रहे हैं कि ख़तरा खत्म होने वाला है जबकि अभी बहुत काम बाकी हैं, हम इस वायरस से मौत और ज़िंदगी की प्रतियोगिता में हैं।

Exit mobile version