ISCPress

दिसंबर तक देश की 43 फीसदी आबादी का हो सकता है टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री

दिसंबर तक देश की 43 फीसदी आबादी का हो सकता है टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना के खतरे को कम करने का एकमात्र रास्ता टीकाकरण है इसलिए देश में हर रोज़ ज़्यादा से ज़्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है और लोगों में जागरूकता पर भी ध्यान दिया जा रहा है आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस साल जनवरी में राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत के बाद से भारत में 75 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं.

देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ये भी बताया कि जिस रफ़्तार से देश में टीकाकरण हो रहा है अगर इसी रफ्तार से टीकाकरण होता रहा तो दिसंबर तक देश की 43 फीसदी आबादी को टीकाकरण हो सकता है.

बता दें कि महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए भारत साल के अंत तक 60 फीसदी आबादी को टीके की दोनों खुराक लगाना चाहता है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट लिखकर कहा, ‘पीएम मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है. #AazadiKaAmritMahotsav यानि आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े को पार कर लिया है.’

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 27,254 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,32,64,175 हो गए. इसका साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,74,269 रह गई. कोविड-19 से 219 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,42,874 पर पहुंच गई. मंत्रालय के अनुसार पिछले 78 दिन से प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 50 हजार से कम देखी गई है.

 

Exit mobile version