ISCPress

मुंबई के KEM मेडिकल कॉलेज में 29 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

मुंबई के KEM मेडिकल कॉलेज में 29 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

मुंबई के KEM मेडिकल कॉलेज में 29 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमे से 27 ऐसे हैं, जिनको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थीं.

एएनआई के अनुसार इन 29 विद्यार्थियों में से 23 विधार्थी MBBS के सेकेंड ईयर में स्टडी कर रहे हैं और 6 MBBS के पहले साल में हैं. दो छात्रों को सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और बाकी छात्रों को क्वारंटीन किया गया है.

ग़ौर तलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब मध्य प्रदेश में इंदौर के महू स्थित आर्मी वार कॉलेज के 30 सीनियर, जूनियर और ट्रेनी ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली थी.

इस महीने की शुरुआत में ब्रेकथ्रू इंफेक्शन पर हुए सर्वे की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मुंबई में क़रीब 25 लाख ने डबल डोज ले ली है. लेकिन इनमें से 7,057 लोग कोरोना से संक्रमित भी हुए हैं.

बीएमसी टास्क फ़ोर्स ने कहा कि दोनों टीके लेने वाले भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं लेकिन उन्हें ऑक्सीजन या बहुत सख़्त दवाओं की ज़रूरत नहीं पड़ रही. वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद 7,057 लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इनमें सबसे ज़्यादा 52% लोग 60 साल से ऊपर के हैं.

Exit mobile version