Site icon ISCPress

बंगाल में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी की जगह होगी ममता बनर्जी की तस्वीर,

बंगाल में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी की जगह होगी ममता बनर्जी की तस्वीर, बंगाल v/s केंद्र सरकार तो जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, बंगाल में अब कोविड की वैक्सीन को लेकर राजनीति गर्म हो गई, बंगाल सरकार ने फ़ैसला किया है कि तीसरे फेज़ में जो वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे उनपर प्रधानमंत्री मोदी के बजाए बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर होगी।

द हिन्दू के अनुसार BJP को बंगाल सरकार का यह फ़ैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया इसलिए वह भड़की हुई है, BJP के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने PM पद की गरिमा का ख़्याल नहीं रख रही है, ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल में एक अलग निर्भर देश की तरह से पेश आ रही है, तृणमूल पार्टी यह मानने को तैयार नहीं है कि वह जहां रह रहे हैं वह भारत का ही एक राज्य है।

हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट का मुद्दा उठाते हुए वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट पर मोदी की तस्वीर को लेकर आपत्ति ज़ाहिर की थी, तृणमूल कांग्रेस ने इस काम को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी, लेकिन अब वह ख़ुद वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट पर ममता बनर्जी की तस्वीर लगाने की बात कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय का कहना है कि जब BJP ऐसा कर सकती है तो हमारे ऐसा करने में उन्हें क्यों आपत्ति हो रही है।

बंगाल से लगातार यह दूसरा अहम मुद्दा सामने आया है, अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बैठक में ममता बनर्जी के देर से पहुंचने और फिर तुरंत वहां से चले जाने पर सियासत गर्म हो गई थी, जिसके बाद उच्च अधिकारी को पद से हटाया भी गया, यह सारी राजनीतिक गतिविधियां अभी ख़त्म भी नहीं हुई थीं कि अब वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट पर तस्वीर को लेकर मुद्दा गरम है।

Exit mobile version