ISCPress

डॉक्टरों को कोरोना के साथ साथ भाजपा सरकार की बेरहमी से बचाने की ज़रूरत: राहुल गांधी

डॉक्टरों को कोरोना के साथ साथ भाजपा सरकार की बेरहमी से बचाने की ज़रूरत: राहुल गांधी, पूरा विश्व लगभग 17 महीने से Covid-19 महामारी से जूझ रहा है, भारत भी बुरी तरह से इस महामारी की चपेट में है, ऐसे में लाखों करोड़ों कोरोना से संक्रमित होने वालों को उम्मीद की अगर कोई किरण दिखाई देती है तो वह डॉक्टर्स हैं।

हर कोई जानता है कि इस Covid-19 की भयावह लहर में किस तरह अपनी जान पर खेल कर डॉक्टर्स ने आम नागरिकों की जान बचाई है।

घंटों PPE किट पहन कर मरीज़ों का इलाज कोई मामूली काम नहीं है, कितने डॉक्टर्स तो ऐसे हैं जो कई कई हफ़्तों तक बिना अपने परिवार से मिले मानवता की सेवा करते रहे।

केवल यही नहीं लगभग 1500 डॉक्टर्स ऐसे हैं जो इंसानियत की सेवा करते हुए अपनी जान तक गंवा बैठे लेकिन अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे नहीं हटे।

इतनी जानें गंवाने के बावजूद भी सरकार ने अभी तक डॉक्टर्स की जानों के बचाने के लिए कोई मजबूत नीति नहीं अपनाई जिससे डॉक्टरों की जान को नुक़सान न पहुंचे।

इसी को देखते हुए अभी कुछ देर पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि डॉक्टर्स को कोविड के साथ साथ भाजपा सरकार की बेरहमी से भी बचाने की ज़रूरत है।

ट्वीट के अंत में राहुल गांधी ने लिखा “रक्षकों की रक्षा कीजिए”

अभी कुछ दिन पहले ही बाबा रामदेव की एक वीडियो जिसमें डॉक्टर्स का अपमान किया गया था और डाक्टरों को Covid-19 में मरने वाले लोगों का ज़िम्मेदार बताया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ जनता का ग़ुस्सा जम कर फ़ूटा था, हालांकि रामदेव ने पहले बहाना बनाया कि मैं केवल भेजा हुआ मैसेज पढ़ रहा था, जब हर तरफ़ से आलोचना की जाने लगी तो बयान वापसी की बात करने लगे लेकिन अभी भी हर डिबेट में डॉक्टर्स का मज़ाक़ उड़ाने से नहीं चूकते।

Exit mobile version