Site icon ISCPress

अमेरिकी दूत से मिले श्रृंगला: कोविड से निपटने में सहयोग पर चर्चा की

अमेरिकी दूत से मिले श्रृंगला: कोविड से निपटने में सहयोग पर चर्चा की, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और संयुक्त राज्य अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत डैनियल बी स्मिथ ने बुधवार को एक बैठक करके भारत-अमेरिका संबंधों, दोनों देशों के क्षेत्रीय मुद्दों और भारत के संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सहयोग पर चर्चा की।

भारतीय न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार दोनों देशों के बीच चल रही COVID-19 स्थिति, टीकों की आपूर्ति और महामारी से निपटने में सहयोग पर भी विचार साझा किए गए हैं ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत डेनियल बी स्मिथ के साथ भारत-अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग के बारे में एक उत्पादक बैठक की जिसमे COVID-19 स्थिति, टीकों की आपूर्ति और महामारी से निपटने में सहयोग पर भी चर्चा की गई”

भारत सरकार देश में अधिक उत्पादन या विदेशों से आपूर्ति के माध्यम से देश में टीकों (COVID-19) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। भारत बाइडन प्रशासन के साथ ये सुनिश्चित करने के लिए लगा हुआ है कि भारत में वैक्सीन निर्माण के लिए आवश्यक सामान आसानी से उपलब्ध हों।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुवात में अमेरिका ने भारत को वैक्सीन के लिए कच्चा माल भी देने को मना कर दिया था लेकिन बाद में वो वैक्सीन से लिए कच्चा माल देने को राज़ी हो गया था साथ ही अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी कोविड महामारी के इस संकट काल में भारत के साथ सहयोग की बात कही थी.

Exit mobile version